जैसलमेर किला—Jaisalmer Fort (History, Tour, Time, Location) in Hindi
इस पोस्ट में ''जैसलमेर किला - Jaisalmer Fort के बारे में हिन्दी में विस्तार से बताएंगे और जैसलमेर कहाँ आया हुआ हैं और जैसलमेर किले से सम्बंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास करूँगा
जैसलमेर किले का इतिहास( History of Jaisalmer Fort )
राजा रावल सिंह ने सन 1156 में जैसलमेर किले की नीव रखी इस किले में कई महल मन्दिर शहर और छत्रिया हैं जो महल की विषेशता को दिखता हैं किले को बनाते समय कई बातो का ध्यान रखा गया जिसमे नक्शा जगह और बनाने वालो का व अन्य स्थिति से जुड़ी भिन्नताओं का अच्छी तरीके से हल किया
इस किले को भाटी राजपूतो ने बनाया जो की अपनी रीती रिवाजो के लिए जानी जाने वाली जाति हैं अपनी धरोवर की अच्छी निशानी हैं किले को शिल्पकारो द्वारा पूरा समय देकर तथा कौशल से बनाया किले को बनने में समय लगभग 7 वर्ष (यह स्पष्ट रूप से नहीं) लगा
इस किले का निर्माण पीले बलुआ पत्थर से करवाया गया इससे जब सूर्य की किरण पड़ती है तो सोने की तरह दिखता हैं इसलिए इसका नाम ''सोनार किला'' या ''स्वर्ण किला'' दिया गया इसकी सुंदरता अनोखी हैं किले के चारो तरफ से दीवार हैं जो बाहरी आक्रमणो से बचने के लिए बनाई गई दीवार की ऊचाई लगभग 30 फीट हैं और लगभग 1,500 फीट गुणा 750 फीट के क्षेत्र को घेरती हैं।
इस समय में किले के को देखने के लिए बाहर लोग आते है इस किले में बड़ी आबादी का हिस्सा है इस किले को व्यावसायिक गतिविधियाँ किले की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक अखंडता को बनाए रखने तक ही रह गई हैं
जैसलमेर किला प्रयटक( jaisalmer fort tourist )
जैसलमेर किला प्रयटक के लिए बहुत अच्छा स्थान हैं यहाँ घूमने के लिए कई देशो से लोग लाखो की संख्या में आते हैं यहाँ किले में घूमने के लिए पटवों की हवेली जैन मंदिर महल व छत्रिया हैं और भौगोलिक रूप से यहाँ किले की सुंदरता दिखती हैं इसमें वास्तुकला बहुत अच्छी है
वास्तुकला में बहुत ही छोटी-छोटी बारीकियों से ध्यान रखा गया और किले के अंदर घूमने के लिए लोग आते है और यहाँ चम के धोरे पास में है वहा लोग छुट्टिया मनाने के लिए आते है
यहाँ घूमने के लिए देश के लोगो को 1 व्यक्ति के लिए टिकट 50रू और विदेशी लोगो के लिए पर व्यक्ति 250रू लगते हैं यहाँ घूमने के लिए सभी दिनों में सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक समय रहता हैं
जैसलमेर किले में घूमने का अच्छा समय (Jaisalmer Fort Time)
जैसलमेर किले में घूमने के लिए अच्छा समय सर्दियों का रहेगा क्योकि दूसरे ऋतु में गर्मी बहुत ज्यादा रहती हैं यहाँ तक की 30⁰ C से 50⁰ C तक रहता हैं इसकी वजह से आपको दिक्कत हो सकती हैं सर्दियों के समय में गर्मी कम रहती हैं
जैसलमेर किले का स्थान (Location of Jaisalmer Fort)
जैसलमेर किले का स्थान - देश भारत राज्य राजस्थान और जिला जैसलमेर में हैं यहाँ जाने के लिए आप बस रेलगाड़ी या अपनी गाड़ी से जा सकते हैं यदि आपको स्थान पता नहीं है तो आप गूगल मैप या अन्य मैप द्वारा स्थान पता कर सकते हैं
0 Comments