प्रियांश आर्य किस जाति से हैं? Priyansh Arya Prajapati Hai Kya ?

 प्रियांश आर्य किस जाति से हैं? Priyansh Arya Prajapati Hai Kya ?


इस लेख में प्रियांश आर्य किस जाति से हैं priyansh arya prajapati hai kya’’ के बारे में और प्रियांश की जीवनी  स्कूली शिक्षा माता पिता आईपीएल टीम जन्म जाति के बारे में चर्चा करेंगे। 


Priyansh Arya




प्रियांश आर्य क्रिकेट जानकारी (biodata)

नाम (Name)-          प्रियांश आर्य   

जन्म तिथि (Date of Birth)- 18 जनवरी 2001   

उम्र  (Age)-               24 वर्ष   

जिला (District)-          फतेहाबाद 

गांव (Village)- भूना गांव 

राज्य (State)- हरियाणा 

माता (Mother)- राधा बाला आर्य   

पिता (Father)- पवन आर्य 

बल्लेबाज (Batsman)- बाएं हा 

गेंदबाज (Bowler)- दाहिने हाथ का ऑफ-ब्रेक 

जाति (Caste)- ज्ञात नहीं   

स्कूल नाम (School Name)- कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल अशोक विहार, दिल्ली   

कॉलेज नाम (College Name)- स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय 

आईपीएल टीम (IPL Team)- ंजाब किंग्स 




प्रियांश आर्य की जाति क्या हैं 


प्रियांश आर्य की जाति सोशल मिडिया पर प्रजापति जो की कुम्हार बताई गई हैं. हालंकि यह खुलासा प्रियांश द्वारा नहीं किया गया हैं. हो सकता कि यह झूठ हैं.  क्योंकि कोई ठोस सबूत नहीं है. की प्रियांश प्रजापति हैं. "jai singh verma" के द्वारा एक वीडियो के अंदर अपना भांजा बताया गया और फेसबुक पर व  इंस्टाग्राम की रील्स के अंदर प्रजापति समाज द्वारा कुम्हार होने का दावा करते हैं।  




प्रियांश आर्य आईपीएल ( IPL career )  
 

प्रियांश आर्य की आईपीएल करियर के बारे में बात करे तो प्रियांश ने 2024 में आईपीएल में अपना नाम दर्ज किया लेकिन किसी कारण वंश वह मैच नहीं खेल पाया उसके बाद दिल्ली प्रीमियर लीक में नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ 6 गेंदों के अंदर 6 छक्के मारे इसके बाद से ही प्रियांश का नाम लोगो के सामने आया अपनी पहचान बनाते हुए प्रियांश ने मेहनत जारी रखी।  

 

अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 2025 में पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ में ख़रीदा प्रियांश की मेगा बेस प्राइस 30 लाख थीं आईपीएल कूल मैच 11 खेले जिसमें 183.55 के स्ट्राइक से 424 रन बनाए इनमे 1 शतक भी शामिल है जो csk के खिलाफ 39 गेंदों में बनाया। 

Post a Comment

0 Comments