Rinku Singh Ki Caste Kya Hai? रिंकू सिंह की जाति क्या है?
इस पैरेग्राफ में Rinku Singh Ki Caste Kya Hai?रिंकू सिंह की जाति क्या है? के बारे में चर्चा करेंगे।और हम''रिंकू सिंह के क्रिकेट करियर'' ''जीवनी wife'' ''आईपीएल में कब आये'' ''इंडिया कब खेले कितने मैच खेले आईपीएल में कितने रन बनाये'' ''आईपीएल मेंकितने में ख़रीदा गया'' ''कितनी प्रॉपटी है'' और रिंकू सिंह केपिता और माता का नाम क्या है.कितने भाई और कितनी बहने है. कहा के रहने वाले है. और रिंकू सिंह की जाति क्या है. इस ब्लॉग में पूरी जानकारी नीचे दी हुई है।
व्यक्तिगत जानकारी
नाम रिंकू खानचंद्र सिंह
जन्म जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़
ऊंचाई 5 फीट 5 इंच
बल्लेबाजी बाएं हाथ से
बॉलिंग ऑफ स्पिन गेंदबाज़
रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ में हुआ था और इनके पिता का नाम खानचन्द्र सिंह है. माता का नाम वीना देवी हैं. रिंकू सिंह पाँच भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं. और एक गरीब परिवार में पैदा हुए थे।
रिंकू सिंह ने 9वीं तक पढ़ाई की है. ये बाई हाथ के बल्लेबाज़ और बोलिंग में ऑफ स्पिन गेंदबाज़ हैं. रिंकू सिंह को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहली बार जनवरी 2018 की नीलामी में 80 लाख रुपये में खरीदा था,2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया गया है।रिंकू सिंह की जाति दलित है। रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज जो MP है. समाजवादी पार्टी से जिनसे सगाई 2025 में की। आईपीएल और भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर रिंकू सिंह की कुल संपत्ति करीब 8 से 9 करोड़ रुपये आंकी गई है।
रिंकू सिंह की जाति;-
इसमें Rinku Singh Ki Caste Kya Hai?सोशल मीडिया पर कहीं जाति चमार बताई गई है. और कही राजपूत भी बताई जाती है हालांकि पूर्ण रूप से इस्पस्ट नहीं होता है की इन जातियों से है रिंकू सिंह की जाती SC से आती है।
0 Comments